Dengue in Shamli: कैराना में 5 दिन में डेंगू से दो महिलाओं की मौत, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती
शामली के कैराना में बीते पांच दिनों में डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
Dengue Cases in UP: यूपी के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप नहीं थम रहा है. डेंगू के कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शामली जिले के कैराना में भी डेंगू का डंक लोगों को परेशान कर रहा है. आलम ये है कि बीते पांच दिनों में डेंगू से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. महिलाओं में डेंगू की पुष्टि के बाद उन्हें पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की मौत हो गई. इसके अलावा दोनों गांवों के दर्जनों ग्रामीण बुखार से ग्रस्त हैं. जो अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहें हैं.
मोहम्मदपुर राई गांव की निवासी 40 वर्षीय नसरीन को 17 अक्टूबर को तेज बुखार की शिकायत थी. जिसके बाद उसे पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में नसरीन में डेंगू की पुष्टि हुई थी. नसरीन के देवर सलीम ने बताया कि रात करीब 12 बजे उसकी भाभी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इससे पहले 5 दिन पहले गांव खुरगान निवासी 35 वर्षीय महिला सायरा बानो की भी शामली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डेंगू के कारण मौत हो गई थी. सायरा के पति नवाब अली की भी प्लेटलेट्स कम होने के बाद डेंगू की पुष्टि हो गई थी. नवाब अली का भी पानीपत के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
पिछले 5 दिन में क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवो में डेंगू से हुई दो महिलाओं की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन नहीं जागा है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में न तो अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया और ना ही फॉगिंग का कार्य कराया गया है.
ये भी पढ़ें: