Bareilly: बरेली के हॉस्पिटल में 4 मौतों के बाद जमकर हुआ हंगामा, डॉक्टरों पर लगे लापरवाही के आरोप
UP News: बरेली के हॉस्पिटल में दो महिलाओं ने मृत बच्चों को जन्म दिया. डिलिवरी के बाद दोनों महिलाओं की भी मौत हो गई. परिजनों इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
Bareilly News: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित मेधांश हॉस्पिटल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. एक साथ हुई 4 मौतों से वहां भर्ती मरीजों में भी दहशत फैल गई. अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ को घेर लिया. वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करवाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बदायूं रोड पर स्थित मेधांश हॉस्पिटल में सिरौली के शिवपुरी गांव की मिथिलेश को 6 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था. मिथिलेश 8 माह की गर्भवती थी. डॉक्टरों ने बताया कि मिथिलेश को खून की कमी है. उसे खून चढ़ाना पड़ेगा, आप लोग खून का इंतजाम कर लीजिए. सोमवार को डॉक्टर ने मिथिलेश का ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
उसने मृत बच्चे को जन्म दिया और मंगलवार सुबह मिथिलेश की मौत हो गई. मिथिलेश के पति ने बताया कि जब अस्पताल में उसे भर्ती कराया था तब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड करके बताया था कि उनका बच्चा ठीक है, लेकिन पत्नी को खून की कमी है. मिथिलेश के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि लापरवाही की वजह से जच्चा बच्चा की मौत हुई है.
चार मौतों के बाद अस्पताल में हंगामा
वहीं दूसरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी का है. चनेहटी के अंकुर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका को जब भर्ती कराया था तब वो बिलकुल ठीक थी और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी स्वस्थ था, लेकिन अब उसकी डिलिवरी हुई तो उसने मृत बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही देर में प्रियंका की भी मौत हो गई. चार मौतों के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा बरपा.
मेधांश हॉस्पिटल की एमडी मृंदा जौहरी ने सफाई देते हुए बताया कि कोई भी मौत लापरवाही से नहीं हुई है. प्रियंका और मिथिलेश दोनों सीरियस कंडीशन में आई थी. ये बात इनके परिजनों को भी बता दी थी. वहीं इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया कर्मियों से भी अभद्रता की और उनका कैमरा छीनने की कोशिश की.
सीएमओ ने क्या कुछ कहा?
इस मामले में सीएमओ डॉ विश्राम सिंह का कहना है कि इस मेधांश हॉस्पिटल में हुई मौतों की शिकायत सुभाषनगर थाने में की गई है. हमने डॉक्टरों की टीम गठित कर दी है. उनकी जो भी रिपोर्ट आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Crime: शामली में बेखौफ बदमाश, कोर्ट से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का हंगामा