Ballia News: बलिया में चलती जीप से धुआं निकलते देख दो महिलाओं ने लगाई छलांग, एक की मौत दूसरी घायल
Ballia News: पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को एक जीप में अचानक धुंआ निकलने लगा, जीप में आग लगने के भय से दोनों महिलाएं चलती जीप से कूद गईं थीं.
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में दो महिलाओं चलती जीप (Jeep) से कूद गई, जिसकी वजह से दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं. आनन-फानन में उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला का इलाज किया जा रहा है, ये महिलाएं एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर आ रही थीं. तभी रास्ते में उनकी जीप से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर उन्होंने चलती जीप से छलांग लगा दी.
ये घटना बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग पर गढ़िया रेलवे क्रासिंग की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक दोनों महिलाएं सुभावती देवी और मुन्नी देवी बलिया में ही अपने किसी रिश्तेदार के घर में आयोजित मुंडन संस्कार के कार्यक्रम से लौट रही थी. दोनों जीप से घर वापस आ रही थीं, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती हुई जीप से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद महिलाएं बुरी तरह घबरा गईं उन्होंने लगा की जीप में आग लग जाएगी. ये सोचकर वो चलती जीप से ही सड़क पर कूद गईं. जब महिलाओं ने गाड़ी से छलांग लगाई तो वो काफी तेज रफ्तार में थी. जिसकी वजह से वो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई.
एक महिला की मौत हुई
महिलाओं के जीप से कूदते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्टा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को रसड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां 50 साल की सुभावती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय मुन्नी देवी की हालत गंभीर है.
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों महिला बलिया में मुंडन संस्कार से वापस लौट रही थी तभी इस हादसे का शिकार हो गईं.
ये भी पढ़ें-Watch: एक साथ दिखे सीएम योगी और अखिलेश यादव, सतीश महाना के साथ गुफ्तगू करते आए नजर, अलग दिखे चाचा शिवपाल