Uttarakhand News: कोटद्वार में ‘टप्पेबाज’ गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार, चोरी की गई धनराशी भी बरामद
Uttarakhand Police: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने ‘टप्पेबाज’ गिरोह की दो महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके पास से चोरी की गई धनराशी भी बरामद की गई है.
![Uttarakhand News: कोटद्वार में ‘टप्पेबाज’ गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार, चोरी की गई धनराशी भी बरामद Two women of Tappbaaz gang arrested in Kotdwar by Uttarakhand Police Uttarakhand News: कोटद्वार में ‘टप्पेबाज’ गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार, चोरी की गई धनराशी भी बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/a1216c6c8449a5b691be9e2bda91ab501691984089330369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उसने बताया कि तहरीर मिलने के बाद FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई और बैंक, मेडिकल स्टोर और वहां आने-जाने वाले मार्ग पर लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की. पुलिस ने बताया कि रविवार को एक फुटेज में उन्हें दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में दिखीं.
महिलाओं ने की चोरी
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि संदिग्ध दिख रहीं महिलाओं ने कथित तौर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान चमेली बाई (50) और मीनाक्षी (30) के रूप में की है. पुलिस के अनुसार दोनों ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली हैं. जानकारी के अनुसार चमेली बाई नरसिंहगढ़ तहसील की कड़िया और मीनाक्षी गुलखेड़ी गांव की निवासी हैं.
शातिराना अंदाज में की गई चोरी
चमेली बाई और मीनाक्षी के कब्जे से एक लाख तेरह हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरोह का अपराध करने का तरीका बड़ा शातिराना है, जिसमें चार-पांच महिलाएं एक गिरोह बनाकर व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर उसका सामान चुरा लेती हैं.
‘टप्पेबाज’ के आरोपी अपने निकट गांव के सगे संबंधियों के साथ समूह बनाकर चलते हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और बाजार जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाको में शातिर तरीके से एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: चीन सीमा के पास चोरगाड नदी पर बना ब्रिज बहा, सेना और ITBP को रसद पहुंचाने में हो रही दिक्कत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)