बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप कुमार यादव ने रविवार को बताया कि पचनेही गांव में 22 वर्षीय मोहित तिवारी ने शनिवार को अपने मकान के कमरे में गमछे से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
प्रभारी निरीक्षक ने मृत युवक के पिता लालू तिवारी के हवाले से बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से ब्याज पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. कर्ज वापसी के दबाव से परेशान होकर उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
बीमारी की वजह से की खुदकुशी
वहीं, नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर 21 वर्षीय मनीष वर्मा ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वर्मा पिछले छह माहीने से बीमार था. अधिकारी ने मृतक के चाचा रामनरेश के हवाले से कहा कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने पर जरूरी इलाज नहीं हो सका. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: