रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर में एक बार फिर दो युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक पिटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास का माहौल देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो किसी सर्राफा की दुकान का है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई कि पिट रहे युवक सर्राफा कारोबारी के यहां काम करते हैं, जिनसे आभूषण बनाने में कुछ गलती हो गई। जिसको लेकर सर्राफा कारोबारियों ने उनकी जमकर पिटाई की। पुलिस के अनुसार, पिटाई के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनका संज्ञान लिया जा रहा है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


पीड़ित का आरोप


मामला रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है, जहां सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाले दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ितों का आरोप है कि सर्राफा कारोबारी अंकित रस्तोगी, विशाल रस्तोगी और उनके एक साथी शेखउद्दीन ने मिलकर दोनों को बुरी तरह पीटा है। पीड़ित युवकों के अनुसार, आभूषण बनाने के काम में उनसे कुछ गलती हो गई, जिसको लेकर सर्राफा कारोबारियों ने उन दोनों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। वहीं, दोनों को बंधक बनाकर पैसों की मांग भी की।


पुलिस का बयान


इस मामले में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि यह लोग सर्राफा के यहां आभूषण बनाने का काम करते थे और इनका अंकित रस्तोगी ,विशाल रस्तोगी और शेख सैफुद्दीन से सोने के आभूषण बनाने को लेकर कुछ विवाद हो गया था, इस वजह से दोनों लड़कों के साथ मारपीट की गई। इस संबंध में अलाउद्दीन और शेख अशरफुल ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है उसके बाद ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।