सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक महिला की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के बांदा में अलग-अलग हुए दो हादसों में दो युवकों की मौत गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बांदा, एजेंसी। बांदा जिले में मंगलवार की शाम हुए अलग-अलग सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।बांदा सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ओमप्रकाश ने बुधवार को बताया कि पहली घटना में हमीरपुर जिले के सैदपुर का निवासी अशोक कुमार (35) मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से बांदा आ रहा था। बांदा शहर से कुछ दूर पहले भूरागढ़ पुलिस चौकी के पास उसकी मोटरसाइकिल को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र के कांधी गांव का निवासी युवक अंकुश (25) एक महिला का इलाज कराने मोटरसाइकिल से बांदा आ रहा था। चिल्ला गांव के पास उसकी मोटरसाइकिल को बोलेरो जीप ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गयी और महिला गंभीर रूप से घायल है।' सीओ ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और दुर्घटनाओं से संबंधित मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।