सोनभद्र: नाले में नहाने गए दो युवक डूबे, एक को बचाया गया, दूसरे की मौत
सोनभद्र जिले में डोंगिया नाले में नहाने गए दो युवक गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक की जान बचा ली गई, लेकिन दूसरे युवक की डूबकर मौत हो गई.
सोनभद्र: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगिया नाला में नहाने गए दो युवक अचानक डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से 15 वर्षीय फारूक की जान तो बचा ली गई, लेकिन दूसरे युवक पवन कुमार की डूबकर मौत हो गई. इस घटना से मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया.
पांच घंटे बाद मिला मृतक का शव
बताया जा रहा है कि करीब पांच घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद मृतक पवन कुमार की लाश को जलाशय से बाहर निकाला जा सका. मृतक की उम्र 17 साल बताई जा रही है. दोनों युवक रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास के रहने वाले थे.
मृतक के पिता का बयान
मृतक पवन के पिता ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 17 साल थी. बगल में लड़का जिम करता है, उसकी साथ यहां कैसे पहुंचा, ये नहीं मालूम.
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के डोंगिया नाला में शुक्रवार सुबह दो युवक नहाने लगए थे. जिसमें से एक युवक की गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक के शव को बाहर निकाला. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को अभी तक परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर कोई तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
मुरादाबाद: कारोबारी की सूझबूझ से टल गई बड़ी वारदात, घर में घुसे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार