(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Zika Virus: यूपी की राजधानी में जीका वायरस की दस्तक, लखनऊ में दो केस मिलने की पुष्टि
Zika Virus: गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीका वायरस के दो मामले मिले हैं. यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक वेद व्रत सिंह ने जीका वायरस के केस मिलने की पुष्टि की है.
Zika Virus: गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीका वायरस के दो नए मामले मिले हैं. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के महानिदेशक वेद व्रत सिंह ने दो केस मिलने की बात की पुष्टि की है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को जीका वायरस के 10 और मामले आने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई. वहीं कन्नौज में भी इस वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हो चुकी है.
कानपुर में 23 अक्टूबर को आया पहला केस
कानपुर में 23 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मामला वायु सेना के एक अधिकारी में मिला था. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 89 संक्रमित लोगों में 55 पुरुष हैं और 34 महिलाएं हैं. इन संक्रमितों में से 12 भारतीय वायु सेना के कर्मी हैं. जीका मच्छर के जरिये फैलने वाली बीमारी है, इसलिए मच्छरों से छुटकारा पाना ही सुरक्षित तरीका है.
सीएम योगी दे चुके हैं सख्त निर्देश
बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, स्वास्थ्य दल लार्वा विरोधी छिड़काव और बुखार के रोगियों की पहचान करने, गंभीर रूप से बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं की जांच करने सहित स्वच्छता कार्यक्रम चला रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों को घर-घर जाकर नमूने लेने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
Yogi Government Initiative: योगी सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटी भी होगी अब अनुकंपा नौकरी की हकदार