प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत हासिल करने के लिए एक तरफ जहां वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ योग साधना के ज़रिये भी इसे हराने के जतन किये जा रहे हैं। संगम नगरी प्रयागराज में तो एक महात्मा ने कोरोना के खिलाफ हठयोग शुरू कर दिया है। पिछले दो हफ़्तों से वह गंगा के किनारे पंद्रह फिट ऊंचा मचान बनवाकर दिन- रात उसी पर साधना कर रहे हैं। त्यागी बाबा नाम के यह महात्मा कोरोना से निजात दिलाने का कोई झूठा दावा नहीं करते, लेकिन उन्हें इस बात का पूरा यकीन है कि ईश्वर हठयोग के ज़रिये की जा रही उनकी अनूठी साधना से ज़रूर खुश होंगे और देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इस महामारी से निजात दिलाने का काम करेंगे।



प्रयागराज में संगम की ठीक किनारे सादगी के साथ अपनी कुटिया में रहने वाले तकरीबन 70 साल के त्यागी बाबा ने इन दिनों पेड़ों की छांव के बीच पंद्रह फिट ऊंचा मचान बनवा लिया है। देश में कोरोना के मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ने के बाद त्यागी बाबा बांस से तैयार इसी मचान पर विराजमान हो गए हैं। पूरे दिन में वह सिर्फ एक बार कुछ पलों के लिए ही मचान से नीचे उतरते हैं, बाकी के पूरे वक्त मचान पर ही उनका हठयोग और दूसरी साधनाएं चलती रहती हैं। मचान पर ही बाबा कभी आष्टांग योग करते हैं, तो कभी दूसरे आसन। वह हाथ जोड़कर सूर्य भगवान की आराधना करते हैं, तो डमरू बजाकर भोलेनाथ को खुश करने की कोशिश करते हैं। त्यागी बाबा मचान से ही कभी शंखनाद करते हैं, तो कभी मंत्रों का जाप। उनकी यह साधना रात -दिन मिलाकर 21 घंटे से ज़्यादा चलती है। इस दौरान उन्होंने अन्न का भी त्याग कर रखा है।



पूरे दिन में वह सिर्फ एक ही बार फलाहार व जल लेते हैं। मचान पर साधना के बीच में वह कुछ देर के लिए मोबाइल पर कोरोना से जुड़ी खबरों का अपडेट ले लेते हैं। त्यागी बाबा ने जब से मचान पर चढ़कर कोरोना के खिलाफ अपना हठयोग शुरू किया है, तब से वह किसी से मुलाकात भी नहीं करते। बाबा का मानना है कि उनकी साधना को कोई अंधविश्वास से जोड़कर न देखे, इसीलिए वह किसी के संपर्क में नहीं आना चाहते। त्यागी बाबा इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसी अनूठी साधनाएं कर चुके हैं। उनका कहना है कि देश को कोरोना से आज़ाद कराने के बाद ही वह मचान से नीचे उतरेंगे।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus in Delhi दिल्ली में पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवारों को होम क्वारंटीन किया गया

मुरादाबाद में स्वास्थय विभाग की टीम पर हमले के मामले में सीएम योगी सख्त...डेढ़ दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज