Tyagi Samaj Panchayat: श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज द्वारा 21 अगस्त को नोएडा में एक पंचायत का एलान किया हुआ है. इसी पंचायत को अब बालियान खाप के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का भी समर्थन मिल गया है. त्यागी समाज की इस पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित आसपास के राज्यों से भी त्यागी समाज के लोगो के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. इस पंचायत के माध्यम से त्यागी समाज सरकार से श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग करेगा. ओमैक्स सोसायटी मामले में श्रीकांत त्यागी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.


बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि त्यागी समाज की गरिमा की बात है. हम उनके साथ है कभी पीछे नहीं हटेंगे. वहीं नरेश टिकैत ने श्रीकांत त्यागी के समर्थन में बोलते हुए कहा, "श्रीकांत त्यागी इतना अच्छा था, अब उस पर सब आरोप लग गए कि वो महिलाओं को भी छेड़े. ऐसी बातचीत नहीं होनी चाहिए उस पर 25 हजार का इनाम भी हो गया, गैंगस्टर भी लग गई गिरफ्तारी भी हो गई, ये सब कुछ ठीक नहीं. नोएडा में 21 तारीख में त्यागी समाज ने अपनी बिरादरी की गरिमा के लिए एक पंचायत रखी. इसमें समझौता होना चाहिए सरकार को बात माननी चाहिए."


UP Politics: चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव के बयान पर ओपी राजभर का निशाना, पूछ दिया ये सवाल


श्रीकांत त्यागी पर लगी गैंगस्टर हटे


नरेश टिकैत ने कहा कि श्रीकांत त्यागी पर लगा गैंगस्टर हटना चाहिए और उसको बिना शर्त रिहा करें. महिला के साथ जो भी केस है उसकी जांच होनी चाहिए, महिलाओं का हम भी सम्मान करते हैं. ऐसी बात नहीं हुई होगी जिस तरह का उन्होंने आरोप लगाया है, ये घिनोना आरोप है इस तरह का आरोप नहीं लगाना चाहिए बातचीत के जरिए सब समाधान होना चाहिए. त्यागी समाज का किसान यूनियन का हमेशा साथ रहा है. त्यागी समाज बड़े-बड़े पदो पर है और किसान यूनियन में ये कभी पीछे नहीं हटे. त्यागी समाज की गरिमा की बात है हम उनके साथ है कभी पीछे नहीं हटेंगे.


Hardoi Crime: हरदोई में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन थानों की फोर्स तैनात