उत्तर प्रदेश में भी UCC की आहट! योगी सरकार के डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा एलान
Uttarakhand के बाद उत्तर प्रदेश में भी Uniform Civil Code आ सकता है. इस आशय के संकेत योगी सरकार के डिप्टी सीएम ने दी है.
![उत्तर प्रदेश में भी UCC की आहट! योगी सरकार के डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा एलान UCC in Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya gave these indications उत्तर प्रदेश में भी UCC की आहट! योगी सरकार के डिप्टी सीएम ने कर दिया बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/74c5d33ba4fde464a67e09a9dd44826f1707123800869326_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UCC In Uttar Pradesh: उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 6 फरवरी 2024 को समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड 2024 पेश कर दिया. 8 तारीख तक विधानसभा में इस पर चर्चा होगी. अगर यह विधेयक सदन से पास होता है तो फिर यह राज्यपाल के पास जाएगा जहां से हस्ताक्षर के बाद यह कानून का स्वरूप धारण करेगा. इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है.
मंगलवार को ही एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि यूपी में भी यूसीसी आएगा. बस सही समय का इंतजार है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर डिप्टी सीएम ने लिखा- भाजपा के वैचारिक मुद्दों में एक है UCC,सही समय पर यूपी में भी आयेगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने में धारा 370 विदा किया,श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त,उत्तराखंड में UCC आ चुका है!
सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबको स्थान- डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को और उनकी सरकार को समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए बधाई देता हूं.यह देश सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान, सबको स्थान देते हुए आगे बढ़ रहा है."
इससे पहले डिप्टी सीएम ने कहा था कि समान नागरिक संहिता बिल के लिए उत्तराखंड भाजपा की धामी सरकार बधाई की पात्र है. भाजपा ने अपने वैचारिक मुद्दों के क्रम में जनता से किए वादे के अनुसार समाधान सुनिश्चित कर रही है! मोदी जी की गारंटी की भी गारंटी है!
उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश किए जाने वाले यूसीसी बिल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केपी मौर्य ने कहा 'हम इसका स्वागत करते हैं. बीजेपी के तीन मुख्य मुद्दे थे: अयोध्या में रामलला का मंदिर, धारा 370 (जम्मू-कश्मीर) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी)...मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देता हूं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)