Udai Pratap College Controversy: वाराणसी के 115 साल पुराने यूपी कालेज़ के वक्फ संपत्ति वाले दावे के बीच छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों ने कॉलेज परिसर में ही मस्जिद से कुछ ही दूरी पर दर्जनों की संख्या में मार्च निकालकर वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. वहीं यूपी कालेज़ के छात्रों ने ऐलान किया है कि अगर अगले जुमे के दिन सैकड़ो की संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए कॉलेज परिसर में स्थित मस्जिद में आते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे. जब तक इस मामले का पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक सिर्फ 5 से 6 की संख्या में लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति मिलनी चाहिए.


वक्फ बोर्ड के खिलाफ विरोध जताते हुए उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने कहा है कि - आज वह परिसर में स्थित मस्जिद के कुछ ही दूरी पर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. वक्फ संपत्ति वाले दावे पर कड़ा विरोध जताते हुए उन्होंने कहा है कि - यह पूरा परिसर संस्थापक राजर्षि जी का है. कॉलेज के छात्रों का है, यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक स्थलों का दावा पूरी तरह निराधार है. वहीं कॉलेज परिसर में ही छात्रों के विरोध को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.


छात्रों के प्रोटेस्ट को लेकर प्रशासन अलर्ट
बीते सप्ताह से चर्चा में आए उदय प्रताप कॉलेज में वक्फ संपत्ति वाले दावे के बीच प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. परिसर में समय-समय पर पीएससी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जा रही है. जिससे पठन-पाठन जारी रहे. साथ ही निर्धारित समय अनुसार परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की जा सके. ऐसे में आज होने वाले श्री हनुमान चालीसा पाठ को लेकर प्रशासन द्वारा परिसर में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रहीं है.


ये भी पढे़ं: 'BJP कैडर की तरह पर काम कर रहे अधिकारी', अखिलेश यादव ने की लोकसभा में चर्चा की मांग