UP News: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज परिसर में बीते सप्ताह वक्फ संपत्ति वाले दावे के बाद हलचल तेज है. जहां एक तरफ परिसर में पुलिस प्रशासन का कड़ा पहरा नजर आ रहा है. वहीं कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र इस बात को लेकर नाराज हैं कf परिसर में स्थित इस मस्जिद का कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है ऐसे में इसे धार्मिक स्थल क्यों बनाया जा रहा है. हालांकि सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से वक्फ संपत्ति वाले दावे को ही खारिज कर दिया गया है. फिलहाल शुक्रवार जुम्मे के दिन कोई भी व्यक्ति कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए नहीं पहुंचा .
जुम्मे के दिन नमाज पढ़ने नहीं पहुंचे लोग
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रबंधन और वाराणसी पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है. विशेष तौर पर शुक्रवार के दिन जुम्मे के नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया.
इस दौरान छात्रों का एक समूह कॉलेज परिसर गेट की तरफ नारेबाजी के साथ भी पहुंचा. वक्फ सम्पति वाले दावे के बाद छात्रों में नाराजगी देखी जा रही है. इस दौरान शुक्रवार जुम्मे के दिन कोई भी व्यक्ति परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए नहीं पहुंचा. हालांकि दोपहर के वक्त अनुमान लगाया जा रहा था कि निर्धारित संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए परिसर में आ सकते हैं लेकिन जहाँ एक तरफ बीते जुम्मे के दिन सैकड़ो की संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे. वहीं 6 दिसंबर शुक्रवार के दिन कोई भी नमाज पढ़ने के लिए नहीं पहुंचा.
यूपी कॉलेज में दशकों बाद हुआ ऐसा
वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज परिसर के आसपास लोगों ने बताया कि परिसर में स्थित मस्जिद में कम संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचते रहे हैं. जुम्मे के दिन इनकी संख्या आम दिनों की तुलना में अधिक हुआ करती थी. हालांकि ऐसा कम देखा गया है जब जुम्मे के दिन परिसर में स्थित मस्जिद में कोई भी व्यक्ति नमाज पढ़ने के लिए नहीं पहुंचा.
'डिजिटल हैं तो अनसेफ हैं', Digital अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल