Udaipur Muder Case: राजस्थान के उदयपुर में दुकान में दर्जी की हत्या कर दी गई है.  हत्या के कुछ ही देर बाद दो युवकों ने एक वीडियो जारी किया और धारदार हथियार दिखाते हुए इसकी जिम्मेदारी ली. इस घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. उदयपुर की घटना के बाद से यूपी पुलिस को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.


दरअसल यह घटना शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में हुई जहां मृतक युवक कन्हैयालाल टेलर अपनी टेलरिंग की दुकान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर सामने आया कि दो युवक धारदार हथियार लहराते हुए आए और कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. लोग बचाने आते उसे पहले दोनों फरार हो गए. सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताया. यहीं नहीं तुरंत दुकान बंद कर दी. शाम होते-होते मालदास स्ट्रीट में भारी भीड़ जमा हो गए और पुलिस बल तैनात हुआ.


घटना के बाद एक के बाद एक तीन वीडियो किए जारी


घटना के बाद एक के बाद एक तीन वीडियो जारी किया गया है. इसमें पहला वीडियो घटना के पहले करीब 15 दिन पहले बना लिया गया था, जिसमें बताया जा रहा था कि युवक की हत्या करेंगे. दूसरा वीडियो हत्या का लाइव था जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई. वहीं तीसरा वीडियो जारी किया जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली इन वीडियो में दो युवक सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया


Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी का दावा- चारधाम यात्रा इसबार बनाएगी रिकॉर्ड, अग्निपथ योजना को लेकर किया बड़ा एलान