UP News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में हुई घटना (Udaipur Murder Case) को लेकर अब राजस्थान की कांग्रेस (Congress) सरकार पूरी तरह घिरी हुई है. बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस सरकार और सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ ही पुलिस प्रशासन पर लगाातार सवाल खड़े किए हैं. वहीं अब यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "राजस्थान की घटना बहुत दुखद है. हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से हम लोग सतर्कता बरत रहे हैं. कांग्रेस की सरकार में जो घटना घटी है, यह पहले से पुलिस को पता थी. उसने FIR दर्ज कराई थी. वहां की सरकार ने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की. जिन अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए."
क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह?
वहीं यूपी सरकार मंत्री और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस मामले में गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उदयपुर में कन्हैय्या लाल जी की निर्मम हत्या का विडियो हृदय विदारक है. राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर होने के कारण इस प्रकार की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से मंगलवार को हत्या कर दी गई. हत्या के इस मामले में दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-