Udaipur Murder Case Highlights: सीएम गहलोत ने की सर्वदलीय बैठक, घटनास्थल का NIA और SIT की टीम ने किया दौरा
Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या बुधवार को कर दी गई. इस हत्या मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
LIVE
Background
Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर टेलर कन्हैयालाल की हत्या बुधवार को कर दी गई. इस हत्या मामले में दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपियों के नाम गोस मोहम्मद और रियाज है. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद उदयपुर में आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ हुई. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया. उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. बाद में पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस घटना के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. वहीं एनआईए की टीम भी वहां पहुंच चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा और सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान इन क्षेत्र में आमजन का आवागमन बंद रहेगा. कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियोजित अधिकारी, कार्मिक, आवश्यक सेवाओं में नियोजित व्यक्ति, परीक्षाओं के परीक्षार्थी और परीक्षा आयोजन में नियुक्त स्टाफ के लिए कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. वहीं घटना के बाद पहले पूरे उदयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई लेकिन बाद में पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई.
गौरतलब है कि मंगलवार को उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गयी. जब दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे हत्या कर दी. दिनदहाडे हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. हालांकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे.
कैसे शुरू हुआ था विवाद
मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल को मार दिया. कुछ दिनों पहले नुपुर शर्मा की ओर से की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद उपज गया था. उसी बीच कन्हैयालाल के बेटे ने एक पोस्ट कर दिया. इससे समुदाय विशेष के लोगों ने जान से मारने की धमकी दे दी. लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डर गया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपी उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे. इस पर कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की.
मालदास स्ट्रीट में हुई दिनदहाडे हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने एक-एक कर स्वंय सभी दुकानों को बंद कर एक जगह इकठ्ठा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. व्यापारियों की मानें तो आरोपी ने कानून की धज्जिया उड़ाई हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये मामूल घटना नहीं, एक तरह से आतंकवाद- वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने कहा कि ये मामूली घटना नहीं है, ये एक तरह से आतंकवाद है. इसकी जितनी भर्त्सना करेंगे वो कम ही रहेगा.
#WATCH ये मामूली घटना नहीं है, ये एक तरह से आतंकवाद है। इसकी जितनी भर्त्सना करेंगे वो कम ही रहेगा। सांप्रदायिक उन्माद के पीछे कौन लोग हैं? कौन से संगठन हैं? ऐसी चीजें राजस्थान में कभी नहीं हुई: उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे pic.twitter.com/XWYnul11P4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
अब तक पांच आरोपी पुलिस कस्टडी में
उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में अब तक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किय जा चुका है जबकि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
उदयपुर घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार- चिकित्सा मंत्री
उदयपुर घटना पर राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि BJP ने देश में केरोसिन छिड़क दिया है, जो कहीं भी आग सुलगा सकता है. यह बीजेपी का किया धरा है और निश्चित रूप से बीजेपी इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हुईं.
मौके पर पहुंची ANI और SIT की टीम
उदयपुर में जहां मंगलवार को दर्जी कन्हैया लाल की जहां हत्या की गई थी वहां अब पुलिस, एनआईए, एसआईटी, एफएसएल और एटीएस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग- गृह राज्यमंत्री
राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी.