UP Politics News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता उदयवीर सिंह (Udaiveer Singh) ने मंदिरों में अखंड रामायण पाठ (Akhand Ramayan Path) को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखंड पाठ हर मंदिर में होता है. हर जगह लोग करते हैं लेकिन बीजेपी सब पर कब्जा करना चाहती है. अब वह सुनिश्चित करेगी कि कौन इसका कर्मचारी हो और कौन किस भूमिका में रहेगा. बीजेपी हर जगह हस्तक्षेप करना चाहती है. हर जगह अपने आदमी को घुसाना चाहती है.


उदयवीर ने कहा, 'समाज में बहुत सीनियर, जिम्मेदार और धार्मिक लोग हैं जो धर्म के काम में लगे रहते हैं. उनको आजादी से काम करने दें. जो मदद करना चाहते हैं करें लेकिन सिलेक्शन या इंटरवेंशन क्यों करना चाहते हैं. बीजेपी सरकार अपना नाम करके हर जगह कब्जा करना चाहती है. धर्म को भी नहीं छोड़ना चाहती.' बीजेपी महिला मोर्चा के सेल्फी अभियान पर उदयवीर ने कहा कि किसी संगठन को दूसरे का नाम और फोटो प्रसारित करने का हक नहीं है. अगर प्रचार करना है तो लाभार्थी करें, वो बताएं कि सरकार ने हमको लाभ दिया है. सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों की खुद मार्केटिंग करना ठीक नहीं है. बीजेपी को राजनीतिक लाभ चाहिए उसके लिए जो भी करना पड़े वो करती है.


मौका आने पर अपराधियों से मुकदमे ले लेंगे योगी - उदयवीर
उन्नाव रेप पीड़िता के वीडियो पर उदयवीर ने कहा, 'बीजेपी का सदस्य हो जाए, वो सबसे बड़ा संत-महंत हो जाता है. योगी जी बगल में अपनी थाली लगाकर उसको खिलाएंगे और गुणगान करेंगे. मौका पड़ने पर मुकदमे भी वापस ले लेंगे. बीजेपी का दोहरा मापदंड है कि जो उनकी पार्टी में है, वह अपराधी नहीं अच्छा आदमी है लेकिन जो राजनीतिक रूप से उनके साथ नहीं उसके रिश्तेदार, नातेदार, कर्मचारी, चपरासी, सबके ऊपर कार्रवाई होगी.'


ये भी पढ़ें -


Prayagraj: तीन महीने में तोड़ी जाएगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में बनी मस्जिद, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली वक्फ बोर्ड को राहत