ABP Ganga Top 10: उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा समेत पढ़ें 7 मार्च की टॉप हेडलाइंस
ABP Ganga Top 10: उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा समेत पढ़ें 7 मार्च की टॉप हेडलाइंस सिर्फ एक क्लिक में।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज अयोध्या के दौरे पर हैं। उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पत्नी स्मिता ठाकरे के अलावा कैबिनेट के सदस्य
और सांसद भी अयोध्या पहुं च रहे हैं। लेकिन उनके अयोध्या पहुंचने के एक दिन पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री अयोध्या को लेकर शनिवार को कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। यह ऐलान राम मंदिर निर्माण में भागीदारी और सहभागिता से जुड़ा हो सकता है। इस बीच कोरोना वायरल की वजह से उद्धव ठाकरे का सरयू आरती कार्यक्रम कैंसिल हो गया है। यह बदलाव संजय राउत द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाबात के बाद आया है। -
समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की रामपुर की एडीजे 6 की स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी है , जहां शत्रु संपत्ति कब्जाए जाने के मामले में सुनवाई होगी। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से आज़म खान का 7 दिन का पुलिस रिमांड मांगा है। आज़म खान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी । आज़म खान और उनकी पत्नी व बेटा सीतापुर की जेल में बंद है। आज़म खान पर लगभग 84 मुकदमे दर्ज हैं और हर रोज़ कोर्ट उन पर चल रहे मामलों की सुनवाई कर रही है।
- अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
के गिरोह का मुख्य शूटर भारी सु रक्षा के बीच हरदोई जिला कारागा र में शिफ्ट किया गया।सुरक्षा का रणों के चलते मुख्य शूटर खान मुबारक को यहां पर शिफ्ट किया गया है। -
काशी में सन्यासियों की होली होगी।काशी के संत फूलों से और गुलाल से होली खेलेंगे।गेरुआ वस्त्र धारी संतो की ये होली अद्भुत होगी।
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन औषधि दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से देश के जन औषधि केन्द्रों के संचालकों व लाभार्थियों से संवाद करेंगे। सरकारी बयान के अनुसार जन औषधि दिवस 7 मार्च को मनाया जाएगा।
-
बेंगलुरु- गैंगस्टर रवि पुजारी की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। हत्या और जबरन वसूली सहित कई जघन्य अपराधों में वांछित भगोड़े गैंगस्टर रवि पुजारी को 24 फरवरी को तड़के सेनेगल से बेंगलुरु शहर लाया गया था। दिन में बाद में पुजारी को प्रथम अतिरिक्त सिटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे आज तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
-
जोधपुर- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़े काला हिरण शिकार मामले में अपील पर आज जोधपुर के जिला सेशन व न्यायालय में सुनवाई होनी हैं। साथ ही सलमान खान को कोर्ट में हाजिर होने का कोर्ट का आदेश हैं। सलमान खान को 5 मई 2018 को जमानत मिली थी। उस दौरान कहा गया था कि सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहना होगा। करीब 17 महीने हो चुके हैं लगातार हाजिरी माफी सलमान खान के वकील पेश कर रहे हैं। आज पेशी पर सलमान खान कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे तो सलमान खान की जमानत जब्त की जा सकती है।
- दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन आज से आम लोगों के लिए बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च से यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल स्टोरों से मास्क और सेनेटाइजर गायब। दुकानदारों की मानें तो स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस के चलते उम्मीद से ज्यादा बिक्री हो रही है, जिसके चलते मार्केट में स्टॉक कम पड़ गया है। वहीं, ये भी कहा कि अगर बिक्री इसी तरह रही तो आगे और भी दिक्कत होगी । आपको बता दें कि जो नार्मल मास्क पहले 25- 30 रुपये में बिक रहा था आज वो 50 रुपये में बिक रहा है । इसकी बड़ी वजह मार्केट में मास्क की कमी मानी जा रही है।
- नैनीताल में कुमाउं विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहेंगे।शनिवार को होने वाले समारोह में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।