Udham Singh Nagar: दो बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत, एक ही हालत गंभीर
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद के सितारगंज में आज सुबह दो बाइकों की टक्कर (Bike collision) हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा के 108 एम्बुलेंस (108 Ambulane) के द्वारा सरकारी अस्पताल सितारगंज इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. और दूसरे बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पल्लेदारी का काम करता था अशोक
यह घटना सिडकुल मार्ग पर हुई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरकारी स्वास्थ्य सेवा 108 को बुलाया. जिसके बाद दोनों घायलों को सितारगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद एक बाइक सवार अशोक सिंह राणा को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं, मृतक के चाचा पूरन सिंह राणा ने बताया कि अशोक पल्लेदारी का काम करता था. रोज की तरह आज भी अपने घर से सिडकुल जा रहा था. अचानक रास्ते में उसकी बाइक का तेल खत्म हो गया और वह पेट्रोल पंप की ओर जाने लगा. तभी सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई. जिस घटना में उसकी मौत हो गई.
उधऱ, सितारगंज सरकारी अस्पताल की डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को लेकर आई थी. जिसमें अशोक सिंह राणा के सर में गंभीर चोट लगी थी. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. वही दूसरे बाइक सवार को भी गंभीर चोट लगी और सीएससी सितारगंज में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें -
Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड