Udham Singh Nagar News: देवभूमि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में इसी साल फरवरी में बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही एक युवती पर धारदार हथियार से हमला करने वालों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया था. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए आरोपियों के परिजनों और मित्रों ने आतिशबाजी और ढोल बजाकर जुलूस निकला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आईं.


पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचा कर माहौल खराब करने वाले 12 युवकों को चिन्हित कर 12 आरोपियों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए आरोपियों में से चार नाबालिग थें, पुलिस ने उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जबकि आठ आरोपी युवकों को भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत दे दीं.



दो आरोपी को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
उधम सिंह नगर जिले काशीपुर कोतवाली क्षेत्र खालसा मोहल्ले में रहने वाली युवती इसी साल फरवरी में अपनी बहन के साथ शाम 4 बजे ट्यूशन पढ़ने जा रही थीं. इसी दौरान दूसरे समुदाय के एक युवक ने अपने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद काशीपुर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था. घटना के दो आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद हीरो की तरह ढोल बजाकर, आतिशबाजी करते हुए धार्मिक नारेबाजी करते ही स्वागत किया गया. 


आरोपियों के स्वागत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने काशीपुर निवासी रउफ पुत्र शहाबुद्दीन, अरबाज खान पुत्र रियासत, अनस पुत्र राहत अली, साहिल पुत्र इंतखाब हुसैन, सुभान पुत्र युसूफ, फैसल आलम पुत्र परवेज आलम, अयान अली पुत्र मो0 अकरम, वसीम पुत्र इश्तियाक हुसैन एवं चार नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिए था. नाबालिग लड़कों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया.जबकि पुलिस ने अन्य आठ आरोपी युवकों सख्त हिदायत देकर 41 सीआरपीएफ के नोटिस पर जमानत देकर रिहा कर दिया.


ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में 220 KVA ट्रांसमिशन में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला