Uttarakhand News: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के जिला अस्पताल में देर रात प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद आज महिला की भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. यही नहीं इसे लेकर देर रात तक परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा भी किया गया था. परिजनों ने अब तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है. गदरपुर निवासी युवक फईम की पत्नी नगमा को 3 दिसंबर को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल लाया गया था. महिला को भर्ती करने के बाद बताया गया था कि शिशु की नॉर्मल डिलीवरी होगी.


तबीयत बिगड़ने पर महिली का ऑपरेशन किया गया


इसके बाद देर रात महिला की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत की खबर के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. हंगामे के बाद पंतनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया. नवजात शिशु की मौत होने के बाद मां की भी हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे भी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. रविवार सुबह इलाज के दौरान नवजात शिशु की मां नगमा की भी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि नवजात के शरीर में कट के निशान हैं. डॉक्टर की लापरवाही की वजह से नवजात की मौत हुई है. मृतका महिला रुद्रपुर जिला कोर्ट में वकील थी.


एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि प्रसव के दौरान नवजात की मौत के बाद हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में महिला की मौत हो गई. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई. हालांकि परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. एसपी सिटी ने कहा कि जैसे ही तहरीर मिलेगी उसके अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.


Ayodhya News: संत परमहंस ने आफताब की फोटो पर घोंपी तलवार, कहा- 'मिल जाता तो करता 100 टुकड़े'