Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जनपद में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नानकमत्ता के नानक सागर बांध (Nanak Sagar Dam) के सभी गेट खोल दिए गए हैं. यूपी सिंचाई विभाग ने सभी गेट को खोलकर पानी छोड़ा है. अब तक बांध से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. सिंचाई विभाग ने नानक सागर के दायरे में आने वाले खटीमा के लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के निर्देश दिए हैं. 


पानी छोड़ने के बाद शुरू हुई जलभराव की समस्या


उधम सिंह नगर जनपद और पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नानकमत्ता स्थित नानक सागर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते नानक सागर से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बांध के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण नानक सागर डैम से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है. नानकसागर डैम से 4000 क्यूसेक पानी रिलीज किए जाने के बाद देवहा नदी से लगे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है. प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की हिदायत दी है.


Jhansi News: झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं समेत पांच की मौत, आधा दर्जन लोग घायल


इस इलाके में टूटा अस्थायी पुल


पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस वजह से मैदानी इलाकों में बहने वाली नदी और नाले उफान पर हैं. इस दौरान किच्छा स्थित गोला नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है और जलस्तर बढ़ने से बंडिया स्थित नमक फैक्ट्री के पास नदी पर बना अस्थाई रपटा पुल बह गया. पुल के किनारे रह रहे परिवारों को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षित स्थान पर भेजा है. 


ये भी पढ़ें -


Sultanpur News: सुल्तानपुर में रेलवे फाटक पार कर रहे पिता और बेटे ट्रेन की चपेट में आए, हुई मौत