Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर में लिव-इन पार्टनर के भाई का बच्चा चुराकर महिला फरार, ऐसे हुई गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से एक शातिर महिला को अरेस्ट किया है. उसने उधम सिंह नगर से अपने लिव-इन पार्टनर के भाई के बच्चे को चुरा लिया था.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (Udhamsingh Nagar) के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से चोरी हुए तीन महीने के बच्चे को पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) से बरामद किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला और उसके साथी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलभट्टा थाना पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर मासूम बच्चे को बुलंदशहर से बरामद किया है. इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाली महिला और उसके साथी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चौंकाने वाली बात है कि मुख्य आरोपी महिला नैना मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है. उसने बिहार, फिर यूपी और उत्तराखंड में सात लोगों से शादी की है. नैना तीन महीने से पुलभट्टा क्षेत्र के सतुईया गांव में उमेश के घर पर लिव-इन में रह रही थी और मौका लगते ही उमेश के छोटे भाई प्रेम चन्द के तीन महीने के बेटे को लेकर फरार हो गई थी. दोनों आरोपी बच्चे को कलकत्ता ले जाकर बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि शातिर महिला की नागरिकता की जांच की जा रही है और वह अंतरराष्ट्रीय बच्चा चोर गिरोह की सदस्य हो सकती है. महिला से बच्चा चोरी की अन्य घटनाओं की जानकारी ली जा रही है. इधर बच्चा सकुशल मिलने पर मां और पिता की खुशी से एसएसपी ऑफिस में आंसू छलक आए.
Brijesh Singh Released: वाराणसी सेंट्रल जेल से माफिया बृजेश सिंह रिहा, कल मिली थी जमानत
अलग-अलग राज्यों में कर चुकी है 7 शादियां
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के एसएसपी ऑफिस में बच्चा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएससी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला नैना उर्फ ज्योति को पुलिस ने उसके साथी युवक सूरज के साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. उनसे तीन महीने का बच्चा भी सकुशल बरामद कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला नैना कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम बन कर रह रही थी. उसने कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम युवकों से शादी की थी. पूछताछ में पता चला कि महिला ने अब तक सात शादियां की हैं. एसएसपी ने बताया महिला मूल रूप से बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और चोरी किए गए अन्य बच्चों के बारे में भी महिला से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Mau News: अपनी बदहाली पर रो रहा मऊ का जिला अस्पताल, अंधेरे में काम रहे स्टाफ, चैंबर से डॉक्टर लापता