Udham Singh News: उधम सिंह नगर में एएसआई की मौत हो गई है. एएसआई करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे घायल अवस्था में सहयोगी पुलिसकर्मियों ने सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के एएसआई को रैफर कर दिया. इसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद एएसआई को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस लाईन में पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में एएसआई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.


जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना में तैनात एएसआई सुरेश पसबोला  सुबह 08:30 बजे ड्यूटी के लिए तैयार हो रहें थें. इस दौरान थाना परिसर में लेकर पुराने सोलर पैनल लाइट के खंभे में पैर चिपकने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में आनन फानन में एएसआई को सहयोगी पुलिसकर्मियों ने सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एएसआई सुरेश पसबोला की मौत हो गई. एएसआई की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके उपरांत उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में एएसआई सुरेश पसबोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.


ASI की मौत पर क्या बोलें एसपी?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आज सुबह लगभग 08:30 बजे हमें सूचना मिली थी कि पुलभट्टा थाना में तैनात एएसआई सुरेश पसबोला थाना परिसर में ड्यूटी के लिए तैयार होते समय अपने जूते को सूखने के लिए रखने गए थें. इसी दौरान स्ट्रीट लाइट के खंबे में पर चिपकने से करंट लगने लगा और एएसआई सुरेश पसबोला गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सहयोगी पुलिसकर्मी ने उनकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद खंभे से दूर कर अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस दुःख की घड़ी में पूरा पुलिस महकमा उनके परिवार के साथ खड़ा हुआ है.


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये  भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में भगदड़ से मौतों का मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट, ज्यूडिशियल जांच की मांग