Udham Singh Nagar: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में बंगाली समाज, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Uttarakhand News: बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम अशोक कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
Udham Singh Nagar News: बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद हिंदू परिवारों एवं उनके मंदिरों को निशाना बनाए जाने को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में विरोध शुरू हो गया है. उधम सिंह नगर में बंगाली के समाज के लोग इस घटना के विरोध में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर दखल देने की मांग कर रहे हैं.
बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय पहुंचकर एडीएम अशोक कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. बंगाली समाज के लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद से हमारे हिंदू भाइयों और उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश में रहने वाले लाखों हिंदू हम सभी के भाषी परिवार और हमारे नाते रिश्तेदार हैं, इस घटना से वो लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुकें हैं. अब बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन सामान्य नहीं रह गया है. भारत सरकार को दखल देखकर हिंदू की सुरक्षा, उनके मंदिरों की सुरक्षा एवं उनकी संपत्ति की सुरक्षा के विषय में अपना पक्ष रखना चाहिए. पूरे घटनाक्रम पर अपनी निगाहें रखनी चाहिए.
भारत सरकार से दखल देने की मांग
उत्तम दत्ता ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पदक शुरू होने के बाद से ही हिंदू समाज के लोगों और उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था लेकिन जैसे ही तख्तापलट हुआ वैसे ही इन घटनाओं में इजाफा हो गया. उन्होंने कहा कि हमने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा, मंदिरों की सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर दखल देने की अपील की हैं.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा पर काशी के संतों ने जताई चिंता, विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी पर जताया ऐतराज