Udham Singh Nagar: खटीमा के इस गांव में भालू के आने से मचा हड़कंप, जानें बाग में छुपे भालू को कैसे किया गया रेस्क्यू?
Uttarakhand Latest News: उधम सिंह नगर के खटीमा के सूजिया मोहलिया गांव में भालू के आने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने एक्सपर्ट की मदद से भालू को रेस्क्यू किया.
Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के सूजिया मोहलिया गांव में भालू के आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की मदद से भालू को बेहोश कर रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने नखाताल के जंगलों में भालू को छोड़ा.
सीमांत खटीमा में वन क्षेत्र से भालू के आबादी क्षेत्र में पहुंच जाने से हड़कंप मच गया. खटीमा वन विभाग के रेंजर राजेंद्र मनराल को ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद जहां वन विभाग की टीम के साथ वन रेंजर खटीमा के वन महोलिया इलाके में पहुंचे वहीं एक कास्तकार के बाग में छुपे भालू को हल्द्वानी से बुलाई गई विशेषज्ञ टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया.
इस दौरान भालू के आबादी क्षेत्र में पहुंच जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. एसडीओ,रेंजर व वन विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा भालू को सुरक्षित रेस्क्यू कर खटीमा वन रेंज परिसर लाया गया.
साथ ही मेडिकल टीम की देखरेख में भालू के स्वस्थ्य होते ही उसे वन विभाग द्वारा सुरक्षित खटीमा वन रेंज के नखाताल के जंगलों में छोड़ दिया गया.
बता दें कि खटीमा के आसपास घने जंगल होने की वजह से जंगली जानवर अक्सर आबादी क्षेत्र का रुख कर लेते हैं. जिनकी सूचना मिलने पर वन विभाग उन्हे रेस्क्यू कर सुरक्षित उनके वास स्थलों पर छोड़ने का काम करता है.
इसे भी पढ़ें:
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों ने की आज हड़ताल, जानिए किस बात से है नाराजगी?