Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर में 22 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए करता था यह काम
Bike Theft: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोर के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह बाइक चोर से बड़ी रिकवरी की गई है.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की सीमांत कोतवाली खटीमा में आए दिन बाइक चोरी की घटना हो रही थी. अब इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर 22 मोटरसाइकिल बरामद की गई है जो कि यूपी के अलग-अलग जिलों में बेची गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपी चोर के खिलाफ यूपी के पीलीभीत में आठ केस दर्ज हैं. उधर, खटीमा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
एसएसपी उधम सिंह नगर टी सी मंजूनाथ ने बुधवार को खटीमा कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है. एसएस पीटीसी मंजूनाथ ने मीडिया को बताया कि खटीमा क्षेत्र में काफी समय से बाइक चोरी हो रही थी जिसकी जांच के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने 500 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद अली हसन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया. जो कि यूपी के बरेली जिला के सैंथल का रहने वाला है. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बाइक चोर अली हसन ने बताया कि वह खटीमा, सितारगंज, किच्छा और यूपी के कई शहरों से मोटरसाइकिल चोरी करता था.
यूपी के ग्रामीण इलाकों में बेचा करता था बाइक
अली हसन ने बताया कि चोरी की गई इन मोटरसाइकिल को वह यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कागजात के सस्ते दामों में बेचता था. साथ ही वह घरों में पुट्टी करने का काम करता है ताकि किसी को उस पर शक ना हो. पुलिस ने आरोपी बाइक चोर अली हसन की निशानदेही पर 22 बाइकों को बरामद किया है. इसमें से 13 बाइकों की शिनाख्त हो चुकी है बाकी 9 बाइकों की शिनाख्त होना बाकी है. पुलिस ने अली हसन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें -
Auraiya: किसान का कमाल! औरैया में स्ट्रॉबेरी की खेती को बनाया संभव, कमाया लाखों का मुनाफा