Udham Singh Nagar Bulldozer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तर्ज पर अब उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिला पुलिस ने हत्या (Murder) के आरोपी के घर और कबाड़ खाने के गोदाम पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया है. इस कार्रवाई में हत्यारोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान एसडीएम सहित भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही. कुछ दिन पूर्व आरोपी नवाब ने कबाड़ के पैसों को लेकर एक युवक सद्दाम की हत्या (Murder) कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नवाब और उसकी महिला मित्र निशा को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेजा था. अब पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.


पैसों को लेकर हुए विवाद में की हत्या 
जानकारी के अनुसार 18 मई को कबाड़ के पैसों को लेकर नवाब और उसके अन्य चार साथियों ने मिलकर सद्दाम की हत्या कर दी थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी नवाब और उसकी महिला साथी निशा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


चला प्रशासन का बुलडोजर  
इतना ही नहीं बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन के साथ हत्या के आरोपी नवाब के सुभाष कॉलोनी में अतिक्रमण कर बनाए गए कबाड़ के गोदाम को ध्वस्त कर दिया. दरअसल, ये भूमि रीजनल फूड कंट्रोलर विभाग को आवंटित की गई थी, जिस पर आरोपी नवाब सहित अन्य लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान और कबाड़ का गोदाम बनाया था. जिला प्रशासन और पुलिस ने बुलडोजर लेकर सुभाष कॉलोनी में अतिक्रमण हटाया. जिसके बाद निर्माण कार्य ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही.


अपराधियों के बख्शा नहीं जाएगा
जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्या के आरोपी नवाब के घर पर पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दशा में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?


Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात पशु तस्कर, कई बार पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कर चुका है कोशिश