'दोषी को किसी भी सूरत में...',नाबालिग बच्चियों से मुलाकत करने आई महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान
उधम सिंह नगर जिले में एक मौलाना ने नाबालिग बच्चियों का शारीरिक शोषण किया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मासूम बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर मदरसे के मौलाना ने शारीरिक शोषण किया था. प्रदेश की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलसी की मस्जिद के अन्दर से संचालित हो रहे मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना शब्बीर रजा द्वारा नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण किया गया था. महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ग्राम मलसी में पहुंचकर नाबालिग बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की, और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
क्या बोली महिला आयोग की अध्यक्ष
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, बेटियों और महिलाओं के साथ गलत करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलसी पहुंचकर नाबालिग बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की हैं उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया है. इस मामले में जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मुलाकात कर दोषी मौलाना के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी.
महिला आयोग कमेटी बनाकर नर्स रेप हत्याकांड की करेगा जांच
महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने नर्स रेप हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए बिलासपुर पहुंचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की देखने के बाद उस अस्पताल के लिए रवाना हो गई और अस्पताल पहुंचकर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली. इसके उपरांत नर्स के घर पर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग और सरकार परिवार के साथ है. परिजनों की मांग को देखते हुए आयोग एक कमेटी बनाकर जांच कराएगा.
(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Hapur News: मेरा मोबाइल चोरी हो गया साहब! फिर थाने में मुंशी ने कर दी जलेबी की डिमांड, जानें पूरा मामला