CM Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 दिसंबर को रुद्रपुर में हुए युवा शिक्षक सम्मेलन में भाग लेने उधम सिंह नगर गए थे. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी तो उतरकर सम्मेलन में शामिल होने चले गए लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर फंस गया. हेलीकॉप्टर को धक्के देकर गड्ढे से बाहर निकल गया है. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेलीकॉप्टर को दर्जनों पुलिसकर्मी धक्का देकर गड्ढे से बाहर निकल रहे हैं.


युवा शिक्षा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे
उधम सिंह नगर में 18 दिसंबर को युवा शिक्षा सम्मेलन होना था, जिसमें भाग लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में गए थे. पुष्कर सिंह धामी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे. जब वे रुद्रपुर पहुंचे तो अपने हेलीकॉप्टर से उतरकर सम्मेलन में चले गए. लेकिन उनका हेलीकॉप्टर जल्दबाजी में एक गड्ढे में फस गया गड्ढे में फंसने के बाद पायलट ने वहां आसपास खड़े पुलिस कर्मियों को बुलाया. पुलिस कर्मियों ने पायलट के साथ मिलकर इस हेलिकॉप्टर को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर को धक्का देना शुरू किया.


हेलीकॉप्टर को धक्का लगाने का वीडियो वायरल 
एक युवक ने हेलीकॉप्टर फंसे होने का वीडियो बना लिया. ये शायद इस प्रकार की पहली ऐसी घटना है कि जहां कोई हेलीकॉप्टर किसी गड्ढे में फंसा हो और उसे धक्के देकर बाहर निकल गया हो. उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाएं होना चर्चा का विषय बन जाती है, इस घटना का वीडियो किसी युवक ने बनाकर वायरल कर दिया गया. अभी वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्जनों पुलिसकर्मी हेलीकॉप्टर को धक्का मार कर गड्ढे से बाहर निकल रहे हैं. वहीं इस मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरने और कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होने के बाद, पायलट ने वहां खड़े सुरक्षा गार्डों से उसे पांच मीटर पीछे की ओर सेंटर तक धक्का देने को कहा था. 


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में Video बनाने पर दरोगा ने खोया आपा, व्यापारी से की मारपीट, SP ने दिए जांच के आदेश