Uttarakhand News: ग्रामीणों की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी मनरेगा (MGNREGA) के अंतर्गत कराए जा रहे काम की जांच के लिए उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के खटीमा (Khatima) स्थित नौगवा ठग्गू ग्राम सभा में  पहुंची. जांच कमेटी को अधिकांश काम अधूरे मिले. इसके बाद अधिकारियों ने काम पूरे करने के निर्देश दिए. अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले प्रशासन के नाम एक शिकायती पत्र लिखा था. 


ग्रामीणों ने जांच की मांग की थी


 खटीमा के ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू में मनरेगा कार्यों में की गई अनियमितता से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले प्रशासन के नाम एक शिकायती पत्र लिखा था. उन्होंने जांच के लिए खंड विकास अधिकारी खटीमा को चिट्ठी लिखी थी. जिसका संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों में की गई अनियमितता की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की थी. इसी क्रम में आज कमेटी में शामिल सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, जेई मनरेगा भरत कन्याल, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा गिरीश जोशी ने मौके पर पहुंचकर जांच कार्यों की जांच और जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेज दिया. जहां जांच के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान और ग्रामीण भी मौजूद रहे.


UP Politics: भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा विधायक प्रदीप यादव का हल्लाबोल, जिला प्रशासन पर लगाया ये गंभीर आरोप


मामले पर यह बोले खंड विकास अधिकारी


वहीं इस मामले में सहायक खंड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी ने बताया कि तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत नौगंवा ठग्गू में मनरेगा संबंधित ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर जांच की गई. जांच में पाया गया कि कार्य पूरे नहीं हुए हैं, बल्कि प्रगति पर हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha 2024: सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कसा तंज, कहा- सपने बहुत लोग देखते हैं लेकिन...