Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर  के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक मस्जिद में संचालित हो रहे मदरसे में छः नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण करने एवं नर्स की रेप हत्याकांड में विरोध में महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में जिला पुलिस मुख्यालय की तरफ कूच की. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. 


कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग को ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठा लिया, उसका दूसरा पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों ही बैरिकेडिंग को एक दूसरे की तरफ धकेलते रहें. कई बार महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग को पार कर पुलिस मुख्यालय की तरफ जाने का प्रयास किया लेकिन दूसरी तरफ खड़े पुलिस कर्मियों ने दोबारा प्रदर्शनकारियों की तरफ ही धकेल दिया, जबकि प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय की तरफ धकेलते रहें. काफी देर चले हंगामे के बाद से कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व मंडल ने एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी से मुलाकात की और अपना विरोध दर्ज करते हुए महिलाओं के प्रति हो रहें अपराधों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की.


महिला अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
महिला उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की तरफ कूच करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाईं थी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर मुख्यालय की तरफ जाने का प्रयास किया. तो पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, कई बार पुलिस कर्मियों ने उन्हें प्रदर्शनकारियों की तरफ धकेलने का प्रयास किया जबकि महिला कांग्रेस उन्हें बैरिकेडिंग पार करने के दूसरी तरफ से धकेलतीं रहीं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि में महिलाओं के प्रति लगातार अपराधों में वृद्धि हो रही है, उधम सिंह नगर जिले में एक नर्स की रेप के बाद हत्या और मौलाना द्वारा नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण किया. महिलाओं की प्रति बढ़ रहे अपराध को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, सरकार को इस तरह के मामले में कठोर कदम उठाने की जरूरत है. 


उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज हमने प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन हमें रोकने के लिए जितना पुलिस बल तैनात किया था, उतना महिलाओं की सुरक्षा के लिए करते तो शायद महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लग जाता. हमने एसएसपी से वार्ता के दौरान भी महिलाओं के प्रति बढ़ रहे मामलों पर अंकुश लगाने की अपील की हैं.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: अमेठी के आठ रेलवे स्टेशन के बदले नाम, अखिलेश बोले- रेल हादसे रोकने के लिए भी सोचें