ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते जनपद में कंटेनमेंट जोन भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सितारगंज में छह आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है. जिसके बाद सोमवार को सितारगंज में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाई गईं आशा कार्यकर्ताओं के घरों से 50-50 मीटर दूर तक बैरिकेडिंग कर उसे कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
सितारगंज में आशा कार्यकर्ताओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में भय का माहौल है. दरअसल, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे तहसील क्षेत्र में घर-घर जाकर कोरोना व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्र करने का कार्य किया जा रहा था. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का लगातार सितारगंज स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलना-जुलना जारी था.
कोरोना संक्रमित आशाओं की हो रही कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित आशाओं के संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व आम जनता की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम द्वारा आज कोरोना पॉजिटिव आई आशाओं के घरों के 50-50 मीटर तक की एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का आवागमन पूर्णतया बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें:
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में आए 2250 नए केस
यूपी: होटलों में रहकर इलाज करा सकेंगे कोरोना के मरीज, सरकार ने तय की अधिकतम दरें