Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की अदालत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा को नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने का आदेश जारी किया है. यह मामला साल 2022 विधानसभा चुनाव का है जब सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे थे और यहां पर किच्छा विधानसभा में उन्होंने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी को अब शब्द बोले थे. जिसके बाद कांग्रेस के नेता गणेश उपाध्याय के द्वारा न्यायालय में एक शिकायत दाखिल की गई था. अब इस मामले में अदालत ने असम के मुख्यमंत्री को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया है.


असम के मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी मामले पर उधम सिंह नगर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में गणेश उपाध्याय द्वारा दाखिल परिवाद पर सुनवाई करते हुए उनके बयान दर्ज किए गये थे. इस दाखिल परिवाद के अनुसार असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा द्वारा वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान किच्छा में हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. 


सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा ने किच्छा विधानसभा में किच्छा नगर में स्थित तहसील कार्यालय के सामने इन्द्रा गांधी मैदान में 11 फरवरी 2022 को एक राजनीतिक दल के उम्मीदवार का प्रचार करते हुए दिन में लगभग 1 बजे के आसपास एक सभा को सार्वजनिक रूप से सम्बोधित किया. सीएम हिमंत बिस्‍व सरमा द्वारा अपने सम्बोधन में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का नाम लेकर पूर्ण विद्वेष भावना से ग्रसित होकर बात कही थी. इसके साथ ही सोनिया गांधी को लेकर भी बयान दिया गया था. अब इस मामले पर तृतीय अपर सत्र  न्यायाधीश उधम सिंह नगर मीना देउपा ने सम्मन जारी कर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍व सरमा को 21 सितंबर 2023 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा है.


Amarmani Tripathi: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में राहत मिलने के बाद अमरमणि त्रिपाठी की अटकी सांस, 22 साल पुराना है मामला