Uttarakhand Latest News: उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा दो लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एन.के.एन होटल एंड मसाज सेंटर के मालिक द्वारा होटल में युवतियों को बुलाकर अवैध धंधा कराया जा रहा है और युवतियों की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को भेजकर कीमत लगाए जा रहे हैं.


ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि होटल मालिक द्वारा एक युवती जो बाहरी राज्य की रहने वाली है उसको अपने होटल में रखा गया है, जो दिन रात होटल में ग्राहकों को बुलाकर अनैतिक कार्य कर रही है.


सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल में छापामारी की तो होटल में होटल मालिक नितई सरकार निवासी कौशल गंज तहसील बिलासपुर और युवती लक्ष्मी उर्फ काजल निवासी पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल को रंगे हाथ मौके से गिरफ्तार कर लिया.


जिनके मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से कई मोबाइल नंबरों पर कई युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाये जाने का मामला सामने आया. पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और यहां काफ़ी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अवैध धंधा करती है.


परवेज अली, सीओ ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश हुआ था. थाना ट्रांजिट कैंप एरिया में एन के एन होटल एंड मसाज सेंटर है उसमें एक युवती और उसके मालिक को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है,  इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, हम सभी होटल और मसाज सेंटरों को कहना चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह के काम ना हो अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई


Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?