Rudrapur: देर रात पटाखे फोड़ने को लेकर पड़ोसी के सिर पर खून सवार, युवक की गोली मारकर की हत्या
Uttarakhand Crime: दीपावली की देर रात तक जोरदार पटाखे बजने की वजह से कई लोग परेशान थे, लेकिन उधम सिंह नगर जिले में इसको लेकर एक शख्स इतना आक्रोशित हो गया कि उसने अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में दिवाली की रात तब खौफनाक साबित हो गई, जब एक शख्स ने पटाखे बजाने को लेकर हुई लड़ाई में दूसरे व्यक्ति दलजीत सिंह को गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दलजीत ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दीपावली की देर रात 1.30 बजे पटाखे बजाने से दो पक्षों में लड़ाई हो गई. गुस्से में आरोपी अपने पड़ोसी को गोली मारकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी की धड़पकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात डीएम और एसएसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. डीएम ऑफिस के पास ही एक पॉश मेट्रोपॉलिस कॉलोनी में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग
देर रात कॉलोनी में मची अफरा-तफरी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, एक ही सोसाइटी के ही रहने वाले दलजीत सिंह और गुरमीत सिंह के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर झगड़ा हो गया था. कुछ देर हुए झगड़े और गाली-गलौज के बाद मामला इतना बढ़ गया कि गुरमीत ने दलजीत पर गोली को गोली चला दी. गोली की घटना से मेट्रोपॉलिस कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि गोली लगने का बाद दलजीत को आनन-फानन में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन दलजीत को वहां ले गए. बरेली में इलाज के दौरान दलजीत सिंह की मौत हो गई.
बिलासपुर का रहने वाला है मृतक
मृतक मूलरूप से बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से उधम सिंह नगर जनपद पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनकी धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत की खबर है. घटना के बाद से ही पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है.