उधमसिंह नगर. उधमसिंह नगर जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 46 कोरोना संक्रमितों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं. रुद्रपुर से लेकर खटीमा तक जहां-जहां यूपी से सीमाएं लगी हैं, वहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जो लोग सरकारी परमिशन लेकर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों को जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा.


वहीं जो लोग रेड जोन से आ रहे हैं, उन्हें तत्काल क्वारंटीन किया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को बिना मेडिकल चेकिंग के जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.


पुलिस अधिकारी खुद ले रहे हैं जायजा


वहीं रुद्रपुर से खटीमा तक यूपी से लगे सभी पुलिस बैरियर पर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा खटीमा और सितारगंज में यूपी बॉर्डर पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने अधीनस्थों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए निर्देशों की जानकारी दी तथा बॉर्डर पर चेकिंग व्यवस्था का जायजा भी लिया.


वही मीडिया से बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यूपी सीमा पर लगे सभी पुलिस चेकपोस्ट पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. जिसके तहत बिना सरकारी अनुमति के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, तथा रेड जोन से आने वाले व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाएगा.

ये भी पढें.


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1374 नए मामले आए सामने, अब तक 934 लोगों की मौत


यूपी: मेरठ में कोरोना वायरस से छह माह के बच्चे और दो पुलिसकर्मियों समेत 71 संक्रमित