उधमसिंह नगर, एबीपी गंगा। उधमसिंह नगरवासियों के लिए एक अच्छी ख़बर आई है। दरअसल, जनपद में चार जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गाय था। जिसके बाद इन्हें क्वारंटीन किया गया। अब जब दोबारा इन जमातियों की जांच करवाई गई तो इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके साथ ही जिला प्रशासन और जनता ने राहत की सांस ली है। खुशख़बरी ये भी है कि इसके साथ ही अब जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है।
इन चारों कोरोना मरीजों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। बता दें कि 1 अप्रैल को रामपुर उत्तरप्रदेश से ऊधमसिंहनगर जिले में गुपचुप तरीके से प्रवेश करने वाले 13 जमातियों को पकड़ा गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए तो 3 अप्रैल को 3 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके कुछ दिन बाद एक अन्यत जमाती को भी कोरोना होने का खुलासा हुआ। ऊधम सिंह नगर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि इन सभी मरीजों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल मे में चल रहा था। मंगलवार को चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चारों को क्वारंटीन कर दिया गया है। हालांकि जिले के खाते में आये 4 कोरोना पॉजिटिव में से तीन मरीज हल्द्वानी के रहने वाले हैं। जबकि एक मरीज बाज़पुर का रहने वाला है।