Udham Singh Nagar: नशे में धुत होकर पति आया घर, पत्नी ने गला दबकर कर दी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Uttarakhand News: जांच के दौरान बरामद चूडियों और महिला के हाथ में पहनी चूडियों का मिलान हो गया.मृतक किशन के छोटे भाई भजन लाल ने अपनी भाभी हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
Udham Singh Nagar Murder: उधम सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा में मोटर मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी हत्या की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मैकेनिक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में इसकी पुष्टि हो गई है. जांच के दौरान बरामद चूडियों और महिला के हाथ में पहनी चूडियों का मिलान हो गया. पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रम्पुरा निवासी किशन कोली पुत्र चिमन लाल शुक्रवार सुबह बिस्तर में मृत मिला था. इस पर मृतक किशन के छोटे भाई भजन लाल ने अपनी भाभी कमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी. आरोप था कि 15 दिसंबर की रात दोनों ही अपने कमरे में सो रहे थे. 16 सितंबर की सुबह उसकी मां उसे उठाने गई तो वह मृत पड़ा हुआ मिला था. उसके भाई किशन के गले में चोट के निशान थे और बैड और फर्श पर चूडियां टूटी हुई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कमलेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था. साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.
पूछताछ के दौरान कमलेश ने बताया कि 17 फरवरी 2018 को उसका विवाह किशन के साथ हुआ था. अत्याधिक शराब पीने के कारण दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. इस पर वह जनवरी 2019 में मायके चली गई. 25 नवंबर 2022 को दोनों में समझौता हो गया, जिसके बाद 8 दिसंबर को पति उसे अपने घर ले आया. शुक्रवार रात पड़ोस में पार्टी थी, जहां से किशन शराब में धुत होकर घर आया. इस दौरान किशन और कमलेश (मृतक की पत्नी) में विवाद हो गया, तो कमलेश ने किशन का गला दबा दिया, जिससे किशन की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशन की हत्या की पुष्टि हुई है जिसके बाद पुलिस ने किशन की पत्नी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मृतका की पत्नी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया.