Udham Singh Nagar में एक पिता ने ही कर डाली अपने मासूम बेटे की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Father Murder Son: ऊधमसिंहनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने ही अपने बीमार बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पिता ने अपने बेटे को UP के बरेली में फेंक दिया था.
Udham Singh Nagar Child Murdered By Father: ऊधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी. बाद में उसे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जनपद में एक नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. उसके बाद बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने जगह-जगह तलाश किया, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका. पुलिस ने जब बच्चे की खोजबीन के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली तो कोई और नहीं बल्कि बच्चे का पिता तारिक मलिक ही मासूम का कातिल निकला.
बीमार बेटे की पिता ने ही कर डाली हत्या
जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बताया की उसका बेटा, सवान मलिक बचपन से हिमोफिलिया बीमारी से ग्रसित चल रहा था. जिसका इलाज काफी महंगा था. उसके पास एक ट्रक था, जिसकी तीन किस्त भी टूट गई थी, जिस कारण वह कर्ज में डूब गया था. उससे मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी की सुबह वह अपने बच्चे को लेकर घूमने निकला था, जिसके बाद उसके द्वारा बच्चे का गला दबा कर उसकी हत्या कर बच्चे को बरेली रोड टोल प्लाजा के पास नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया. घर लौटने पर जब बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उसके द्वारा परिजनों को बताया गया की वह बच्चे को घर के पास छोड़ कर चला गया था, जिसके बाद बच्चे की खोज शुरू की गई.
DM से लगाई फरियाद, कहा- साहब मेरी शादी करवा दीजिये और लड़की भी खोज दीजिये, जानिए फिर क्या हुआ
सीसीटीवी से मिला सुराग
बता दें कि देर रात लगभग 8 बजे आरोपी द्वारा बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस बच्चे की खोज में जुटी. टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता तारिक मलिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करना कबूल किया. जिसके बाद आरोपी पिता की निशानदेही पर मासूम बच्चे का शव बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी सिटी ने बताया कि बच्चे की हत्या उसी के पिता द्वारा की गई है. हत्या की वजह उसकी बीमारी थी. जिसका वह इलाज नहीं करा पा रहा था. मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.