Udham Singh Nagar News Today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एनएच-74 पर अचानक एक कार में आग लग गई. ड्राइवर को कार के निचले हिस्सा में लगी आग की जानकारी राहगीरों ने दी. जिसके बाद समय रहते कार सवार पिता- पुत्र नीचे उतर गए. इस दौरान आग की लपटें बढ़ने लगी और पूरी कार आग की चपेट में आ गई.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझ पाती तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी.
टेंपो ड्राइवर ने दी सूचना
ये पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र है. जहां ग्राम बरा से प्रदीप खुराना अपने पिता रामलाल खुराना के साथ कार से लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-74 पर पुलभट्टा थाने के निकट फ्लाइओवर पर पहुंचे तो टेंपो ड्राइवर ने प्रदीप को कार में आग लगने का इशारा किया.
टेंपो ड्राइवर की बात सुनकर प्रदीप फौरन गाड़ी किनारे लगी और अपने के साथ कार से बाहर निकल गए. पिता-पुत्र के नीचे उतरते ही आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार धू धू करके जलने लगी.
बाल-बाल बची जान
आनन फानन में प्रदीप खुराना ने मामले की जानकारी पुलभट्टा पुलिस थाने और फायर ब्रिगेड को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलभट्टा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी.
टेंपो ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. कार जैसे ही पुलभट्टा थाने के निकट फ्लाइओवर पर पहुंची. इसी दौरान पास से गुजर रहे टेंपो ड्राइवर ने आग लगने की सूचना इशारे से दी. टेंपो ड्राइव बताते ही प्रदीप अपने पिता के साथ फौरन कार उतर गए. इस हादसे में पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलभट्टा थाना एसओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि एनएच- 74 पर फ्लाईओवर के निकट सफेद रंग की कार में आग लगने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलभट्टा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं. दोनों ही टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि राहगीरों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और पिता पुत्र कार सुरक्षित बाहर निकल गए.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'खुदाई करो तो डायनासोर भी मिलेंगे', संभल और अजमेर शरीफ दरगाह मामले पर बोले मौलाना तौकीर रजा