Udham Singh Nagar: नाबालिग से जबरन काम और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में एक नाबालिग बालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. आरोपी ने नाबालिग बालक को झांसे में लेकर जबरन काम कराया और फिर उसे बंद कर दिया था.
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर तेजी से कार्रवाई की है.वीडियो में एक व्यक्ति नाबालिग बालक के साथ मारपीट करता नजर आया. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है.
दरअसल 13 नवंबर 2024 की रात उधम सिंह नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने इलाके में हलचल मचा दी. वीडियो में एक व्यक्ति नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करता हुआ दिख रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. अगले दिन, 14 नवंबर 2024 को पीड़ित बालक के चाचा हरपाल कश्यप, निवासी वार्ड नंबर-4, ने गदरपुर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपी ने नाबालिग बालक को झांसे में लेकर जबरन काम कराया और फिर उसे बंद कर दिया. बाद में उसके साथ मारपीट भी की गई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की. एफआईआर नंबर 292/2024 दर्ज की गई, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 127(2) और बाल श्रम निषेध अधिनियम की धारा 3/14(1) के तहत मामला पंजीकृत किया गया.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बयान
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमने इस घटना को प्राथमिकता के आधार पर लिया और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया. बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा या शोषण को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले. बाल श्रम और बाल अपराध जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: 'यूपी सरकार और CM योगी हैं जिम्मेदार', झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय