Udham Singh Nagar: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तेंदुए के हमले में आए दिन पालतू पशुओं को अपना निशाना बना रहें हैं. कई बार तेंदुए के हमले से स्थानीय लोग भी घायल हो जा रहे हैं. जिले में कई बार ऐसी सीसीटीवी कैमरे फुटेज और मोबाइल की वीडियो भी सामने आई है. जिसमें तेंदुआ शिकार करता नजर आ रहा है. जिसके कारण लोग काफी डरे हुए हैं.


उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत गोबर ज्वालावन की रहने वाली संदीप कौर पुत्र दर्शन सिंह उम्र 13 वर्षीय जब देर रात्रि अपने घर से कुछ दूर खेत में शौच के लिए गई हुई थीं. इसी दौरान तेंदुए ने संदीप कौर के सिर पर हमला कर लहूलुहान कर दिया, तेंदुए के हमले में संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई. तेंदुए के हमले के दौरान चीखते हुए किशोरी बेहोश हो गई.


घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश
किशोरी की आवाज सुनने के बाद उसके परिजनों एवं स्थानीय लोगों भी मौके पर पहुंच गए. और उसे घायल अवस्था में उठाकर बाजपुर उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद से संदीप कौर को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया. घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. 


क्या बोले डीएफओ उमेश चंद्र
वन विभाग के डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि वन विभाग की टीमों द्वारा रात में गस्त के दौरान सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक तेंदुआ नहीं मिला हैं. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा. हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं आप सभी सतर्क रहें.


तेंदुए की दस्तक से दहशत में लोग
बाजपुर की न्यू सूद कॉलोनी के पास स्थित खंडहर में कई बार तेंदुए दिखाई, कई बार तेंदुआ खंडहर की छत और दीवारों पर बैठकर आराम करता है. तेंदुए की दस्तक के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, कई बार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें कैद हो चुकी है. इसके बाद ही स्थानीय लोगों ने निजी खर्च पर ही खंडहर के आस पास की झाड़ियों को साफ कराया था.


(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Meerut News: औघड़नाथ मंदिर में 200 सीसीटीवी की निगरानी में होगा जलाभिषेक, डीएम और एसएसपी ने किया उद्घाटन