Dehradun News: उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून के अस्पताल में रेडियोलॉजी यूनिट स्टोर में आग लगने के बाद स्वास्थ्य प्राधिकरण एक्शन मोड में नजर आ रहा है.स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के तहत काम करने वाले प्रदेश के 27 अस्पतालों पर आयुष्मान के तहत काम करने पर अस्थाई रोक लगा दीं हैं. इसमें उधम सिंह नगर जिले के 13 अस्पताल भी शामिल हैं.जब तक फायर सेफ्टी की एनओसी अस्पतालों द्वारा जमा नहीं करेंगे, तब तक रोक जारी रहेगी.
स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा उधम सिंह नगर जिले के 13 अस्पतालों पर आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने पर अस्थाई रोक लगा दीं हैं.इस कार्रवाई में रुद्रपुर के पांच अस्पताल, काशीपुर के तीन अस्पताल, सितारगंज के एक अस्पताल और खटीमा के चार अस्पताल पर आयुष्मान योजना के अस्थाई रोक लगा दीं.स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा 24 जुलाई को सूचीबद्ध अस्पतालों को नोटिस जारी कर फायर की एनओसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे.
क्या बोले सीएमओ डॉ मनोज कुमार
ऊधम सिंह नगर जिले सीएमओ डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य प्राधिकरण की द्वारा प्रदेश के 27 को नोटिस जारी कर आयुष्मान योजना के तहत काम करने से रोक लगा दीं थीं.उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में उधम सिंह नगर जिले के 13 अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं, जिन पर अस्थाई रोक लगाई गई है.जब तक स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से लगाई रोक हटाई नहीं जाएंगी, तब तक आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल नए मरीजों की भर्ती नहीं कर पाएंगे.
इन अस्पताल पर हुआ है एक्शन
1. महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल, रुद्रपुर
2. महाजन हॉस्पिटल, रुद्रपुर
3.कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, यूएस नगर
4.श्रीराम आई केयर एंड नर्सिंग होम, रुद्रपुर
5.देवकीनंदन हॉस्पिटल, काशीपुर
6. पैगिया हॉस्पिटल, काशीपुर
7. प्रयास हॉस्पिटल, खटीमा
8. सहोता सुपर स्पेशलिटी एंड न्यूरो ट्रामा सेंटर, यूएस नगर
9. आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
10.डॉ टूरना सर्जिकल हॉस्पिटल, सितारगंज
11. स्वास्तिक हॉस्पिटल, काशीपुर
12. तपन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा
13. स्पर्श हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, खटीमा
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मेरठ पहुंचने लगे अभ्यर्थी, एग्जाम सेंटर्स के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़