IT Raid In Uttarakhand: प्लाईवुड कारोबारी के यहां जारी है आईटी विभाग की कार्रवाई, व्यापारी नेताओं ने किया कार्रवाई का विरोध
Uttarakhand: इस छापेमारी के विरोध में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह और प्रांत उद्योग व्यापार मंडल के रुद्रपुर शहर के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बाजार बंद की घोषणा की थी.
Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक नारंग की यूपी फैक्ट्रियों में टैक्स चोरी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह 09:30 बजें चार जगह पर छापेमारी की थी. आयकर विभाग की छापेमारी के 28 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, और अब भी आईटी विभाग की छापेमारी जारी है. छापेमारी के विरोध में व्यापारियों नेताओं ने रुद्रपुर बंद करने की घोषणा की थी. व्यापार मंडल के बाजार बंद में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए. हालांकि शहर की अधिकांश दुकानें सुबह 11:00 बजे तक खुलने लगी थी.
उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रहने वाले विनायक प्लाईवुड के पार्टनर गुलशन नारंग और उनके पुत्र रोनिक नारंग के सिविल लाइन, मॉडल कॉलोनी, एलाइंस कॉलोनी के साथ साथ नारंग फर्नीचर मार्ट पर वृहस्पतिवार की सुबह 09: 30 बजे अचानक ही एक साथ छापेमारी की थी. नारंग परिवार के अलग अलग ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी 28 घंटे बाद भी जारी है.
कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने किया कार्रवाई का विरोध
आयकर विभाग की छापेमारी से विरोध में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं प्रांत उद्योग व्यापार मंडल के रुद्रपुर शहर के अध्यक्ष संजय जुनेजा ने शुक्रवार को बाजार बंद की घोषणा की थीं. दोनों ही संगठन के नेताओं के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने आज सुबह शहर में घूम घूमकर व्यापारियों को इनकम टैक्स के कार्रवाई के विरोध में बाजार बंद करने में सहयोग देने की अपील की. व्यापारियों की अपील के बाद भी अधिक दुकान 11 बजे से ही खुलने लग गई. व्यापारी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारियों को परेशान करने के लिए आईटी विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई. इस तरह की कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है. इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा सहित दर्जनों नेता फर्नीचर की दुकानें के बाहर खड़े हुए हैं.
प्लाईवुड कारोबारी रोनिक और सौरभ का उत्तर प्रदेश में कई जगह पर फर्नीचर का अच्छा कारोबार हैं. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने उत्तराखंड के साथ साथ यूपी के सीतापुर, बहेड़ी, हरदोई और शाहजहांपुर में फर्म के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की हैं लेकिन आईटी विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की हैं. नारंग फर्नीचर पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई के बीच व्यापारी गुलशन नारंग शौच के दुकान से निकले तो उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था. आईटी विभाग ने मोबाइल की दुकान से खराब मोबाइल भी जब्त किया.
वेदप्रकाश यादव की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने में जमाया डेरा