उधम सिंह नगर: सुनार की दुकान पर हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में सुनार की दुकान पर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके पास से सोना, चांदी और नगद रुपये भी बरामद हुए है.
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन नकाबपोशों को चोरी हुए सोना, चांदी और 1,40,100 नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के खुलासे से लिए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन कर दिया.
दरअसल यह पूरा मामला उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में स्थित अल्मोड़ा पहाड़ी का है. जहां सुनार की दुकान पर 27 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़कर दुकान के अंदर से लगभग 15 किलोग्राम चांदी के जेवरात, लगभग 500 किलोग्राम सोने के जेवरात और पांच लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए थे. जिसकी लिखित शिकायत दुकान स्वामी प्रांजल रस्तोगी पुत्र राजेश रस्तोगी ने ट्रांजिट कैंप थाने को दीं. पुलिस की विभिन्न टीमों ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की.
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की फील्ड यूनिट ने क्षेत्र के संदिग्धों के फिंगर प्रिंट ले लिया. पुलिस ने 29 जुलाई को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फुलसुंगा निवासी मोहित पाल पुत्र छत्रपाल, आकाश कुमार पुत्र रामजी गौड़, सूरज कश्यप पुत्र राम बहादुर कश्यप को सफेद धातु के आभूषण मय डिब्बे कुल वजन 14.932 किलोग्राम, पीली धातु कुल वजन 571.0 ग्राम एवं 1,40,100 रुपये की नगद राशि को बरामद किया. पुलिस ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये का इनाम दिया.
क्या बोले एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी
घटना का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 27 जुलाई को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र फुलसुंगी अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार की दुकान का ताला तोड़कर नकबजनी करने वाले बिजली मैकेनिक एवं उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसके पास से चोरी हुए माल को बरामद कर लिया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम के लिए 2500 रुपये का इनाम घोषित किया है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अफजाल अंसारी बोले- 'समाज विरोधियों ने मुझे गैंगेस्टर बना दिया'