(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udham Singh Nagar News: बाइक पर खालिस्तान लिखकर घूम रहे युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में, गाड़ी का चालान कर पूछताछ
पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसका नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी है. वह बरेली जनपद का रहने वाला है. पुलिस ने हरप्रीत के फोन को कब्जे में लेकर जांच की है और उसकी बाइक को सीज कर दिया है.
Udham Singh Nagar News: खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़े उत्तराखंड के रहने वाले आतंकवादी की दिल्ली से गिरफ्तारी होने के बाद, अब उधम सिंह नगर जिले में बाइक पर खालिस्तान लिखकर घूम रहे बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.एसएसपी मणिकांत मिश्र समेत तमाम पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की.युवक की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई, इनके अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस युवक की कई दिनों से तलाश थी.
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र सिनेमा हॉल में इमरजेंसी मूवी लगी हुई है.मूवी के पोस्टर को फाड़कर युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर युवाओं को खालिस्तान का समर्थन करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रहा था.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दीं थीं.मुखबिर खास सूचना के आधार पर पुलिस ने बरेली जनपद के रहने वाले एक बाइक सवार युवक को गदरपुर रोड़ स्थित ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया, जिसकी बाइक पर खालिस्तान शब्द लिखा हुआ था.
पूछताछ में युवक ने क्या बोला
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्र, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर समेत तमाम अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर कर युवक से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी है जो चचेट बहेड़ी बरेली जनपद का रहने वाला है. वही मामले की जानकारी मिलने के बाद एलआईयू और आईबी के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक से पूछताछ की.पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया, जबकि उसके फोन को अपने कब्जे में लेकर जांच की गई और बाइक को सीज कर दिया.
क्या बोली रुद्रपुर सीओ निहारिका तोमर
रुद्रपुर की सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक युवक ने इमरजेंसी मूवी का पोस्टर फाड़कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.इसके बाद से लगातार युवक की खोजबीन की जा रही थीं.कल युवक को गदरपुर रोड़ स्थित ग्रीन पार्क के पास से हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर आए थें.पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बताया है ये बहेड़ी बरेली जनपद का रहने वाले हैं. हरप्रीत के पास से जो बाइक बरामद हुई है, बाइक पर खालिस्तान लिखा हुआ था.उन्होंने कहा कि युवक से पूछताछ के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है.
खालिस्तान समर्थक चलता था ठंड़ाई की दुकान
मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी, एक युवक ने अपनी बाइक पर खालिस्तान लिखवा रखा हैं.जब पुलिस ने बाइक सवार युवक को गदरपुर रोड़ स्थित ग्रीन पार्क के पास से हिरासत लिया.पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है, जबकि युवक के फोन को कब्जे में लेकर जांच की. वहीं बाइक को सीज कर दिया.वही हरप्रीत ग्रीन पार्क के पास एक ठंडाई की दुकान चलता है.