Udham Singh Nagar News: खटीमा कोतवाली में आंसू गैस के गोलों सहित कई हथियार हुए एक्सपायर, एसपी क्राइम के निरीक्षण के बाद हुआ खुलासा
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने गुरुवार को खटीमा कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान खटीमा कोतवाली में आंसू गैस के गोलों सहित कई हथियार एक्सपायरी निकल गए
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के एसपी क्राइम मनोज कत्याल खटीमा कोतवाली (Khatima Kotwali) के अर्ध वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे. इस अवसर पर एसपी क्राइम ने जहां खटीमा कोतवाली में बैरक, मेस कोतवाली भवन, कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण किया. वहीं पुलिस अधिकारियों से कोतवाली में दर्ज मुकदमा संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली. इसके साथ ही कोतवाली के हथियारों के रखरखाव और दंगा नियंत्रण संबंधित हथियार और उपकरणों के संबंध में कोतवाली में तैनात सिपाहियों को कितनी जानकारी है इसका भी जानकारी ली.
सिपाहियों को दिया दिशा निर्देश
एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने कोतवाली के सिपाहियों और समस्त एसआई से हथियारों के रखरखाव, उन्हें चलाने और उनके बारे में तकनीकी ज्ञान को भी मौके पर परखा. इसके साथ ही एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने सिपाहियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं हथियारों के निरीक्षण के दौरान आंसू गैस के गोलों सहित कई हथियार एक्सपायरी डेट के निकले.
दस्तावेजों का किया निरीक्षण
उधम सिंह नगर के एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने कहा कि वह खटीमा कोतवाली के अर्धवार्षिक निरीक्षण के लिए गुरुवार को खटीमा पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने खटीमा कोतवाली के भवन, बैरक सहित तमाम कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया. साथ ही हथियारों के रखरखाव और हथियारों से संबंधित सिपाही दरोगाओं को कितनी जानकारी है उसकी जानकारी ली है. साथ ही समय-समय पर कोतवाली स्टाफ से हथियारों के प्रशिक्षण और जानकारी को अपडेट रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पूरी तरह से तैयार रहें. इसके अलावा एसपी के द्वारा कोतवाली में अधीनस्थ अधिकारियों को निरीक्षण में मिली कमियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर मशहूर होने की जुगत में लगे उत्तराखंड पुलिस के जवान, अब DGP ने कही ये बात