उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र (Khatima Police Station) के 17 मिल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवक का गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है. खटीमा कोतवाली पुलिस को 17 मील पुलिस चौकी के अंतर्गत सुरई रेंज के जंगल में सायफन के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. युवक का गला धारदार हथियार से रेतकर निर्मम तरीके से हत्या करने की बात सामने आई.
परिवार में कोहराम
जंगल में मिले शव की पहचान खटीमा के जमौर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल करीम उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है. हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने घटनास्थल का सघनता के साथ मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेज दिया गया. पुलिस द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल भी घटनास्थल से दूर मझोला नहर से बरामद कर ली गई. मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
सीओ ने क्या बताया
खटीमा के सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली कि 17 मील पुलिस चौकी से आगे सुरई रेंज के जंगल में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी जिसकी पहचान जमौर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: